सलमान खुर्शीद और राशिद अल्वी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे ...श्री महंत रवींद्र पुरी
हरिद्वार। पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा लिखित पुस्तक में विवादित बातों के बाद अब कांग्रेसी नेता राशिद अल्वी भगवान राम का नाम लेने वालों को राक्षस बताए जाने को लेकर संत समाज आक्रोशित हो गया है। संत समाज ने राशिद और सलमान खुर्शीद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की घोषणा करते हुए उनके इस बयान की तीखी निंदा की। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सनातन धर्म और भगवान राम के बारे में इस तरह की अनर्गल टिप्पणी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। संतो ने दोनों नेताओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है।