Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 15 Dec 2024 6:00 pm IST


जसपुर: गुरुद्वारे में फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार


जसपुर: अपराध मुक्त जनपद बनाने की मुहिम को पुलिस लगातार आगे बढ़ा रही है. इसी कड़ी में जसपुर कोतवाली क्षेत्र के गुरुद्वारे में पंचायत के दौरान फायरिंग मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.

ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र में पूरा मामला बीते 9 दिसम्बर को हुआ. यहां गूलरगोजी में किसी मामले में हुई मारपीट के झगड़े को सुलझाने के लिए गूलरगोजी में गुरुद्वारे में पंचायत रखी गयी थी. गुलगोजी गुरुद्वारे में पंचायत के दौरान मारपीट का मामला सामने आया था. जिसमें आरोपी ने जान से मारने की नियत से पंचायत में अवैध पिस्तौल से फायर किया था.

जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने जसपुर कोतवाली पुलिस में शिकायती पत्र दिया. इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करते हुए एक्शन की तैयारी की. जसपुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर तंत्र की मदद से फायरिंग के एक आरोपी को काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के टीला से गिरफ्तार किया. आरोपी अनूप सिंह भुल्लर के पास से घटना में अवैध पिस्तौल 32 बोर का जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर अग्रिम कार्यवाही की. काशीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपक सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपों पर पिछले आपराधिक मामलों में मुकदमे दर्ज हैं.