नैनीताल-मानसून सीजन शुरू होते ही पहाड़ों का सफर न केवल मुश्किल भरा होता है बल्कि कई बार तो जानलेवा भी साबित होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बरसात में सड़कों से सटी पहाड़ियां से भूस्खलन के साथ पत्थर गिरते हैं। हर साल ऐसी कई घटनाएं होती हैं लेकिन न तो विभाग और न ही सरकार इससे कोई सबक लेती है। एनएच के एई एमबी थापा का कहना है कि हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में खतरे वाले सभी स्थलों में चौड़ीकरण, सुरक्षा के कार्य होने के बाद मार्ग में भूस्खलन, पहाड़ खिसकने, मार्ग धंसाव की संभावना नहीं है।