DevBhoomi Insider Desk • Wed, 10 May 2023 8:30 am IST
मनोरंजन
Adipurush Tralier: दिल जीत रही प्रभास और कृति की केमेस्ट्री, इस दोहे से हुई ट्रेलर की शुरुआत
बाहुबली से पैन इंडिया स्टार बन चुके साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर रिलीज हो गया। ट्रेलर में प्रभास और कृति सेनन की शानदार केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। फिल्म में राम के किरदार में प्रभास छा गए हैं, तो वहीं माता सीता बनी कृति का सौम्य रूप हर किसी को पसंद आ रहा है। ट्रेलर की शुरुआत मंगल भवन अमंगल हारी दोहे से हो रही है...।
इसके बाद सबसे पहले हनुमान (देवदत्त नागे) को दिखाया है, जो बता रहे हैं कि यह कहानी उनके प्रभु श्री राम की जीवनी पर आधारित है। 3 मिनट 19 सेकेंड के इस ट्रेलर में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान अपनी-अपनी भूमिका में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में राम के वनवास जाने से लेकर लंका दहन और उस पर वानर सेना की चढ़ाई तक की झलक देखने को मिल रही है। ट्रेलर में बैकग्राउंड में बज रहा जय श्री राम फैंस को बेहद संद आ रहा है। ओवरऑल आदिपुरुष का ये ट्रेलर बेहद दमदार है और रिलीज होने के 5 मिनट के भीतर ही इसे लाखों व्यूज मिल गए।