उत्तराखंड में पहली बार दुर्लभ प्रजाति के सांपों में शुमार ब्लैकबेलीड कोरल स्नेक की खोज की गई है। इस खोज में सफलता पाई है भारतीय वन्यजीव संस्थान के सरीसृप विज्ञानियों ने। जी हां वरिष्ठ सरीसृप विज्ञानी डॉ. अभिजीत दास की अगुवाई में वैज्ञानिकों की एक टीम ने मसूरी वन्यजीव अभ्यारण्य के पास भद्रराज मंदिर के पास इस सांप को ढूंढ निकाला। करीब 1900 मीटर की ऊंचाई पर ब्लैकबेलीड कोरल स्नेक की खोज की गई। वास्तव में ये एक बड़ी उपलब्धि हैं।