चोट पर लगातार रक्तस्राव हो सकता है हीमोफीलिया का लक्षण
विश्व हीमोफीलिया दिवस रविवार को मनाया जाएगा। अनुवांशिक रोग हीमोफीलिया के विषय में जागरूकता के लिए जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।ऊधम सिंह नगर जिले में वर्तमान में हीमोफीलिया के करीब 55 रोगी हैं। सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने बताया कि हीमोफीलिया रोग अनुवांशिक होता है। शरीर पर चोट लगने के बाद खून का निकलना बंद न हो तो यह हीमोफीलिया का लक्षण हो सकता है। हीमोफीलिया से पीड़ित व्यक्ति में रक्त का थक्का ठीक से नहीं बनता है जिस कारण खून लगातार बहता रहता है। इलाज से इसके लक्षणों को कम किया जा सकता है। डॉ. चुफाल ने बताया कि हीमोफीलिया से पीड़ित लोगों को फैक्टर-7, फैक्टर-8 व फैक्टर- 9 के इंजेक्शन लगाए जाते हैं।वर्तमान में रुद्रपुर जिला अस्पताल के साथ ही काशीपुर व खटीमा के सरकारी अस्पतालों में यह इंजेक्शन मरीजों के लिए निशुल्क उपलब्ध हैं। इन इंजेक्शनों को सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हीमोफीलिया के लक्षण मिलने पर तुरंत डॉक्टरों की सलाह लेनी चाहिए। रविवार को विश्व हीमोफीलिया दिवस पर जिले में इस रोग के लक्षणों के बारे में व इसके कारणों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही हीमोफीलिया से बचाव को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।