Read in App


• Sun, 9 May 2021 7:30 pm IST


राज्य आंदोलकारी भी पूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में


उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताते हुए 15 दिनों का पूर्ण लॉकडाउन लगाने और सांसद और विधायकों की पूरी निधि महामारी में खर्च करने की मांग की है। वर्चुअल बैठक में मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने सभी वक्ताओं के विचार जानने के बाद प्रस्ताव पास किया। इसमें सरकार को 15 दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगाने, निजी अस्पतालों को सरकार की ओर से अधिगृहित कर निशुल्क उपचार कराने, कालाबाजारी करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने, कोविड टेस्ट, कोविड उपचार और वैक्सीनेशन के अलग-अलग नोडल अधिकारी बना कर प्राथमिकता देने, मजदूरों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए पुलिस टास्क फोर्स का गठन करने, बिजली के बिल में की गई वृद्धि तत्काल वापस करने, सभी सांसद व विधायकों की पूरी निधि कोविड महामारी में खर्च करने और बच्चों की फीस न देने की स्थिति में स्कूल से न निकलाने का प्रस्ताव पास किया गया। ये प्रस्ताव मंच सरकार को भेजेगा। बैठक में महेंद्र रावत, प्रदीप कुकरेती, राधा तिवारी, चंद्रकांता बेलवाल, दमयंती देवी, कैलाश ध्यानी आदि शामिल हुए।