पूर्णागिरि धाम/ टनकपुर(चंपावत)। होली के बाद से शुरू होने वाले उत्तर भारत के प्रमुख मां पूर्णागिरि मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने मां पूर्णागिरि के दर्शन कर मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर जायजा लिया। इस बीच मां पूर्णागिरि धाम मंदिर समिति ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुझाव दिए। इसके बाद एसपी ने नेपाल सीमा पर शारदा बैराज का भी जायजा लिया।एसपी गणपति ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेला मां पूर्णागिरि मेले में कानून एवं शांति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पार्किग आदि के मद्देनजर मंदिर कमेटी के साथ मेला क्षेत्र मुख्य मंदिर, काली मंदिर, भैरव मंदिर, ठूलीगाड़, चौकी बूम, शारदा स्नान घाट टनकपुर, नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा शारदा बैराज में मेले की तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात, संचार, अस्थायी/ मेला में थाना/ चौकियों की व्यवस्था, सेक्टर्स, बैरियर प्वाइंटस, अनाउंसमेंट सिस्टम, डायवर्जन पॉइंट, खोया पाया केंद्र, स्नान घाटों में जल पुलिस की तैनाती, बाहरी जिलों से प्राप्त फोर्स के रुकने एवं भोजन व्यवस्था आदि के संबंध में अधीनस्थों को निर्देश दिए।