Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 15 Jul 2022 6:35 pm IST


एंटीजन टेस्ट में तीन लोग मिले कोरोना पॉजीटिव


नगर क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। एंटीजन टेस्ट के दौरान एक ही दिन में एक महिला व दो पुरुषों के संक्रमित मिलने से विभाग अलर्ट हो गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों के अलावा क्षेत्र में टीकाकरण कैंप बढ़ा दिए हैं।

एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया एंटीजन टेस्ट के दौरान बाजपुर रोड स्थित श्याम पुरम निवासी एक महिला समेत तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही विभाग की स्वास्थ्य टीम तीनों संक्रमितों से लगातार संपर्क में है।

बताया परिवार के अन्य छह सदस्यों की जांच भी होगी। वहीं क्षेत्र में अब एक टीकाकरण कैंप अग्रवाल सभा में बढ़ाया गया है जहां सुबह 9.30 बजे से टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र के स्कूलों में शेड्यूल के मुताबिक टीकाकरण कैंप लगाए जा रहे हैं।