Read in App

Rajesh Sharma
• Thu, 30 Dec 2021 7:43 pm IST


नशे के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन



हरिद्वार। आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के तत्वाधान में धर्मनगरी में बढ़ते अवैध नशे  के खिलाफ ज्वालापुर के पुल जटवाड़ा से हरकी पैड़ी तक रैली निकाली गयी। पार्टी की महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष , पूर्व जिला सचिव अनिल सती, पार्टी नेता संजय सैनी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर हेमा भण्डारी ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति देश और समाज को बर्बाद कर रही है। धर्मनगरी में अवैध नशे का कारोबार चिंता का विषय है। आप की सरकार सत्ता में आते ही नशे का कारोबार करने वालों और उनको संरक्षण दे रहे सफेदपोश नेताओ को जेल भेजने का काम करेगी।  पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार करोड़ो हिंदुओ की आस्था का प्रतीक है। परंतु दुर्भाग्य है कि धर्मनगरी में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।  संजय सैनी ने कहा कि आज का युवा रोजगार चाहता है। लेकिन रोजगार देने के बजाए युवाओं को नशे में धकेला जा रहा है। देवभूमि में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति राज्य के लिए ही नही बल्कि देश के लिए भी खतरा है।  इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, संजय सैनी, तनुज शर्मा, शिशुपाल सिंह नेगी, यशपाल चैहान, संजू नारंग, नरेंद्र कोरी, मयंक गुप्ता, गुरु कार्तिक, रोहित कश्यप, सुरेश ठाकुर, अंकुर बागड़ी, संदीप कुमार, सोमवीर, पवन, वीरेंद्र, कुमार, किरण दुबे, शाह अब्बास, ललित गुज्जर, विनीत, रवि, सोनू, गुलशन, तेजस्वी, अमन, विशाल, कमल, सचिन, धर्मपाल, अजय, संगम, आशीष, राशिद, अमजद, अमर, संजय, आशीष, विकासनगर, तालिब, सुगलाल, दीपक, सिकंदर, घनश्याम तिवारी, धर्मेन्द्र तिवारी, बबलू, साजिद, रिजवान, नरेश, मणिलाल, राजू, पुष्कर, गौरव, निर्वाण, वाजिद, मयंक, कुलदीप, नदीम ऋषि सिंह, अकरम, एहतेशाम जैदी, मिठ्ठनलाल आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।