Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Apr 2023 2:00 pm IST

नेशनल

भाजपा का आप पर आरोप, केजरीवाल ने अपने आवास 'शीश महल' के सौंदर्यीकरण पर खर्च किए 45 करोड़...


एक तरफ दिल्ली में भाजपा ने दावा किया कि सीएम आवास के सौंदर्यीकरण पर करीब 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसके साथ ही भाजपा ने सीएम से इस्तीफे की मांग कर डाली। 

इधर, आप ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए इसे ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि सीएम आवास किसी की निजी संपत्ति नहीं है। वहीं, हालांकि, इसी बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएम के इस्तीफे की मांग की है।

भाजपा ने आरोप लगाते हुए दावा किया है कि, आवास के सौंदर्यीकरण पर उस वक्त करीब 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जब दिल्ली कोविड-19 महामारी से जूझ रही थी। केजरीवाल से इस पर जवाब मांगा कि, इतनी बड़ी राशि आखिरकार उस वक्त खर्च की गई जब अधिकांश सार्वजनिक विकास कार्य ठप थे। इससे साफ होता है कि, केजरीवाल एक घर में नहीं बल्कि एक शीश महल में रहते हैं।