पिथौरागढ़-उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को दिनभर मौसम खराब रहा और दोपहर बाद बदरीनाथ धाम की चोटियों समेत हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, फूलों की घाटी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जिससे मौसम में ठंडक आ गई है। वहीं केदारनाथ में भी बर्फबारी हुई। पिछले कई दिनों से मौसम लगातार खराब हो रहा है। रविवार को केदारनाथ, मद्महेश्वर व तुंगनाथ धाम में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई। वहीं, जखोली ब्लॉक के पूर्वी बांगर के क्षेत्र के गांवों में भारी ओलावृष्टि से खेती को काफी नुकसान हुआ है।