Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 21 Nov 2022 12:00 pm IST


लक्सर की किसान पंचायत में गन्ने का मूल्य ₹500 प्रति क्विंटल तय करने की मांग


शेखपुरी गांव   में उत्तराखंड किसान मोर्चा की मासिक पंचायत आयोजित की गई. इस दौरान किसान पंचायत संगठन से जुड़े कई किसान शामिल हुए. मासिक पंचायत में किसानों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई. किसानों ने सरकार से गन्ना मूल्य में वृद्धि करने की मांग की है. साथ ही मांग पूरी न होने पर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है.

उत्तराखंड किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष  चौधरी महकार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार किसानों की उपेक्षा करती आ रही है. गन्ना मूल्य के मामले में भी सरकार का रवैया उदासीन है. शुगर मिल चले हफ्ते भर से ज्यादा हो गया है. सरकार ने आज तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार 500 रुपए क्विंटल गन्ने का मूल्य घोषित नहीं करती तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे.