जीआईसी अल्मोड़ा सभागार में ‘हिंदी भाषा की उपयोगिता’ विषय पर हुई निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने शानदार निबंध लिखे। प्रतियोगिता में कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के कमल बिष्ट ने पहला, कक्षा दस के पंकज सिंह महरा ने दूसरा और कक्षा दस के ललित जोशी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बच्चों ने निबंध में हिंदी का इतिहास बताते हुए लिखा है कि हिंदी भाषा की आदि जननी संस्कृत है। भारत में हर व्यक्ति अन्य भाषाओं को मुख्य भाषा के रूप में प्रयोग में नहीं ला सकता है, लेकिन हिंदी एक ऐसी भाषा है जिसे हर भारतीय आसानी से समझ सकते हैं।