Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 May 2022 4:03 pm IST

नेशनल

दिल्लीः अगले एक साल में सड़कों पर दौडेंगी 2,000 इलेक्ट्रिक बसें- परिवहन मंत्री गहलोत


दिल्ली : दिल्ली सरकार ने दिल्ली की जनता को राहत देने के लिए एक और पहल की है। दिल्ली सरकार ने पहले भी कई बसे शुरु की थीं, जिससे लोगों को काफी राहत मिली है।  एक बार फिर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ऐसी ही पहल कर दी है। 

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि वो दिल्ली की सड़कों पर अगले एक साल में 2000 बसों को चलवाएंगे। जैसे की अभी 150 इलेक्ट्रिक बसों को दिल्ली की सड़कों पर ला रहे हैं। उन्होंने कहा तीन जगहों पर इलेक्ट्रिक डिपो को बनवाकर तैयार कर दिया गया है। साथ ही चार्जिंग प्वाइंट भी बनकर तैयार है। जिससे आसानी से डेढ़ से दो घंटे के अंदर पूरी बस को चार्ज किया जा सकता है।