पिथौरागढ़-उत्तराखंड में चीन और नेपाल सीमा से लगे गुंजी गांव में वाईफाई सेवा शुरू होने के बाद अब भारत सीमा से लगे गांवों में सूचना तंत्र को मजबूत करने जुट गया है। वाईफाई सेवा के शुरू होने से सीमांत के लोगों के साथ ही कैलाश मानसरोवर यात्रा, आदि कैलाश और भारत-चीन व्यापार पर जाने वाले व्यापारियों और सुरक्षा एजेंसियों को फायदा होगा।