सिडकुल थाना क्षेत्र में पुलिस को 42 साल के व्यक्ति का शव घर में पड़ा हुआ है. वहीं, मृतक की पत्नी कमरे में बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी, जबकि दंपति का 11 दिन का बच्चा बिस्तर में सो रहा था. पुलिस ने महिला को तत्काल हॉस्पिटल भिजवाया. वहीं, शव को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी.
सीओ सिडकुल बीएस चौहान ने बताया कि गोगा पीर नवोदय नगर इलाके के एक घर में 42 साल के धर्मेंद्र और उनकी पत्नी रहती है. धर्मेंद्र के ससुर आज 29 नवंबर दोपहर को करीब 12 बजे धर्मेंद्र के घर गए तो दरवाजा अंदर से बंद था. उन्होंने दरवाजा काफी खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई.
धर्मेंद्र के ससुर ने आस पड़ोस के लोगों से मदद मांगी तो जैसे-तैसे एक व्यक्ति खिड़की तोड़कर अंदर कमरे में घुसा तो धर्मेंद्र और उनकी पत्नी अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़े हुए थे. लोगों ने तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि धर्मेंद्र की मौत हो चुकी है, जबकि उसकी पत्नी की सांसे चल रही थी. जिसके बाद उसे तत्काल एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया.