उत्तरकाशी: मोरी की टौंस नदी के सांद्रा पुल के पास पुरोला के एक व्यक्ति का संदिग्ध अवस्था में शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नौगांव सीएचसी भेज दिया है।जानकारी के अनुसार मोरी से लगभग 3 किमी मोरी दूर त्यूणी मोटर मार्ग में सांद्रा पुल के पास गुरुवार को प्रातः राहगीरों ने संदिग्ध हालत में टौं नदी पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी देखी। जिस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर संदिग्ध अवस्था पड़ी लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त की। शव की शिनाख्त धाम सिंह रावत पुत्र मदन सिंह, उम्र 47 वर्ष के रूप में हुई है। बताया गया कि पुरोला बाज़ार में मोरी मोटर मार्ग पर होटल का व्यवसाय करता था। थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए नौगांव अस्पताल भेजा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता लगने की संभावना है।