फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन-1’ 30 सितंबर 2022 को रिलीज हो गया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार धुंआधार कमाई कर रही है। फिल्म ने पांचवे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है।
दरअसल,‘पोन्नियिन सेलवन’-1 ने तमिलनाडू के ग्रॉस क्लब में शामिल हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार,“#PS1 TN में ₹100 करोड़ ग्रॉस क्लब में शामिल होने वाली 2022 में 5वीं फिल्म बन गई है। कहा जा रहा है कि फिल्म ने पांचवें दिन दुनिया भर में 26 से 31 करोड़ रुपये की कमाई की है।
आपको बता दें कि, मणिरत्नम कि फिलम ‘पोन्नियिन सेलवन-1’ में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ चियान विक्रम, प्रकाश राज, तृषा, कार्थी, शोभिता और धुलिपाला लीड रोल में हैं। यह फिल्म 500 करोड़ बजट में बनी है ।