DevBhoomi Insider Desk • Wed, 30 Mar 2022 11:31 am IST
हरिद्वार के ज्वालापुर ऊंचा पुल से नीचे गिरी बाइक, दो युवक घायल
ज्वालापुर ऊंचा पुल से एक बाइक अनियंत्रित होकर नीचे सड़क पर जा गिरी. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना 108 को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे 108 के कर्मचारियों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों का उपचार चल रहा है. साथ ही परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. मौके पर पहुंची ज्वालापुर पुलिस ने बाइक को कोतवाली भिजवा दिया है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक दिल्ली के रहने वाले हैं और नशे में थे.