बॉलीवुड एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने अपने करियर में कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अभिनय किया है। एक समय था जब कश्मीरा शाह टेलीविजन इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं।कश्मीरा शाह आज भले ही स्क्रीन पर कम दिखाई देती हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अपने बोल्ड अवतार से वे 51 साल की उम्र में भी कई यंग एक्ट्रेसेज को मात देती हैं।
कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा अक्सर ही अपने बेबाक अंदाज की वजह से चर्चा में रहती हैं। टेलीविजन के इस जानी मानी एक्ट्रेस का जन्म 2 दिसंबर को 1971 में मुंबई में हुआ था।
कश्मीरा मशहूर गायिका अंजनीबाई लोलेकर की पोती हैं। एक्ट्रेस कश्मीरा ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया है। साथ ही उन्होंने 'बिग बॉस', 'नच बलिए', 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 4' जैसे रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया है।