अल्मोड़ा-सोमेश्वर तहसील के एक अधेड़ ने जहर गटक जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी अनुसार रैत गांव निवासी राजेंद्र सिंह (51) पुत्र जोगा सिंह ने रविवार देर रात अज्ञात कारणों के चलते जहर गटक लिया। जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। हालत अधिक खराब होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल अल्मोड़ा लेकर पहुंचे। जहां उसने दम तोड़ दिया। इधर सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार को पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधेड़ के जहर गटकने के कारण का पता नहीं चल पाया है। उनके इस कदम से परिवार के साथ ही गांव में शोक की लहर है।