Read in App


• Tue, 22 Oct 2024 4:44 pm IST


बीडी पांडेय परिसर : छत पर चढ़े NSUI कार्यकर्ता , जमकर काटा हंगामा


बागेश्वर : परीक्षाफल की गड़बड़ी दूर करने और जल्द छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर बीडी पांडेय परिसर में एनएसयूआई कार्यकर्ता छत पर चढ़ गए। छात्रों ने छत से कूदने की चेतवानी देते हुए काफी देर तक हंगामा काटा। इससे पूर्व आक्रोशित विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला दहन भी किया। मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे परिसर में विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा मंत्री और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। करीब आधे घंटे बाद छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार, नीरज जोशी, अजय कुमार, संस्कार भारतीय, और ललित कुमार परिसर के भवन की छत पर चढ़ गए। छात्र बार-बार छत से कूदने की चेतावनी देने लगे। परिसर प्रशासन ने तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी।कोतवाल कैलाश सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फायर सर्विस की टीम भी पहुंच गई। निदेशक प्रोफसर जीसी साह समेत सभी प्राध्यापकों और पुलिस के समझाने के बाद छात्र छत से नीचे उतरे। हंगामा करीब एक घंटे तक चलता रहा।