Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Nov 2022 11:07 am IST


विधायक उमेश कुमार के प्रतिनिधि ने लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप, पढिए क्या है पूरा मामला


हरिद्वार ( लक्सर ) : अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश महासचिव व खानपुर विधायक उमेश कुमार के प्रतिनिधि रजत पंवार ने कुछ लोगों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एक फेसबुक पोस्ट पर कुछ लोगों ने उनको और उनके परिजनों के बारे में अपशब्द लिखकर छवि धूमिल करने का काम किया है. वहीं लक्सर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है. रजत पंवार ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विधायक उमेश कुमार ने खानपुर विधानसभा क्षेत्र में रैली का आयोजन किया था. रैली की अपार सफलता से बौखलाकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. एक फेसबुक पोस्ट पर कुछ लोगों ने उनको और उनके परिजनों के बारे में अपशब्द लिखकर छवि धूमिल करने का काम किया है.इतना ही नहीं ऐसा करने वाले लोग उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. रजत पंवार ने खुद की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से इस मामले में आरोपियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं लक्सर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.