रेल मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की है कि मंडपम में नए 2.05 किलोमीटर के पंबन रेलवे पुल का निर्माण कार्य 2022 तक पूरा हो जाएगा । आपको बता दें, कि तमिलनाडु राज्य का नया पंबन ब्रिज देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज है । बताया जा रहा है इस परियोजना के अगले साल मार्च माह तक पूरा होने की संभावना है । आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि ये ब्रिज रामेश्वरम को तमिलनाडु से जोड़ेगा । 2.07 किलोमीटर लंबा ये बिज्र खबरे उन भक्तो के लिए आरामदायक होगा जो रामेश्वरम और धनुषकोडी, तमिलनाडु की आध्यात्मिक यात्रा करना चाहते हैं । रेलवे विकास निगम लिमिटेड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नया पंबन ब्रिज, भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेल सी ब्रिज होगा । इसका निर्माण पुराने रेलवे पुल के समानांतर किया जा रहा है. 2.07 किलोमीटर लंबे इस नए पुल को आधुनिक तकनीकों की मदद से बनाया जा रहा है ।