Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 7 Oct 2021 3:05 pm IST

वीडियो

भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेल सी ब्रिज



रेल मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की है कि मंडपम में नए 2.05 किलोमीटर के पंबन रेलवे पुल का निर्माण कार्य 2022 तक पूरा हो जाएगा । आपको बता दें, कि तमिलनाडु राज्य का नया पंबन ब्रिज देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज है । बताया जा रहा है इस परियोजना के अगले साल मार्च माह तक पूरा होने की संभावना है । आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि ये ब्रिज रामेश्वरम को तमिलनाडु से जोड़ेगा । 2.07 किलोमीटर लंबा ये बिज्र खबरे उन भक्तो के लिए आरामदायक होगा जो रामेश्वरम और धनुषकोडी, तमिलनाडु की आध्यात्मिक यात्रा करना चाहते हैं । रेलवे विकास निगम लिमिटेड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नया पंबन ब्रिज, भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेल सी ब्रिज होगा । इसका निर्माण पुराने रेलवे पुल के समानांतर किया जा रहा है. 2.07 किलोमीटर लंबे इस नए पुल को आधुनिक तकनीकों की मदद से बनाया जा रहा है ।