रुद्रप्रयाग-तल्लानागपुर के उत्तरसू गांव में विशेष पूजा-अर्चना के साथ ढोल-दमाऊं व अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप पर बगड्वाल नृत्य शुरू हुआ। इस मौके पर ध्याणियों व ग्रामीणों ने देवी-देवताओं के दर्शन कर घर, परिवार की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद लिया। शुक्रवार को अनुष्ठान के आखिरी दिन सुबह से ही पूजा-अर्चना शुरू हुई। इसके उपरांत ढोल-दमाऊं व अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप पर बगड्वाल नृत्य शुरू हुआ, जिसमें जीतू बगड्वाल, भरणा व वन आंछरियां अपने-अपने पश्वाओं पर अवतरित होकर नृत्य किया। इस मौके पर धर्मेंद्र सिंह, जनक सिंह, बलबीर सिंह, सूरज सिंह ,अरविंद सिंह, सतेंद्र सिंह, सुबोध पुरोहित, दिनेश बर्त्वाल, लक्षमण सिंह, किशन सिंह, मगन सिंह, मातवर सिंह, दीक्षा, गुड्डी, मीनाक्षी, ज्योति बबीता, दीपिका, रविंद्र, हिम्मत, अखिलेश, विनीता, प्रमोद, दीपक, रजत, वीर सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।