DevBhoomi Insider Desk • Fri, 7 Jan 2022 9:30 pm IST
शक्तिमान की मौत पर HC ने मांगा जवाब, बढ़ीं गणेश जोशी की मुश्किलें, बोले- हरीश रावत ने फंसाया था
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 सिर पर हैं, लेकिन बीजेपी के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरअसल, मामला शक्तिमान घोड़े की मौत से जुड़ा हुआ है. भले ही मंत्री गणेश जोशी मामले में बरी हो चुके हों, लेकिन सीजेएम कोर्ट से बरी होने के आदेश को नैनीताल हाईकोर्ट में चुनाव से ठीक पहले चुनौती मिली है. मामले में याचिकाकर्ता को केस की पत्रावली नहीं देने पर सरकार से जवाब तलब किया गया है.