टिहरी: जोशीमठ जैसे हालात टिहरी झील के आसपास बसे गांवों में भी देखने को मिल रहे हैं. लोगों की घरों में दरारें आ चुकी हैं, जिससे लोग खौफजदा हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वो कई बार शासन-प्रशासन के अधिकारियों को समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार उनकी शिकायत नहीं सुन रहे हैं. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन के अधिकारी किसी बड़ी होने का इंतजार कर रहे हैं. जबकि लोगों की रातों की नींद गायब हो गई है.दूसरों के घरों में ली शरण: गौर हो कि जिस तरह से जोशीमठ में मकानों में दरार पड़ रही हैं, उसी तरह टिहरी झील के कारण झील के समीप के पिपोला खास गांव और आसपास बसे मकानों में बड़ी बड़ी दरार पड़ गई हैं. इन घरों में रहने वाले लोगों ने दूसरों के घरों में शरण ली है. टिहरी झील के कारण मकानों में दरार पड़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि पिपोला खास गांव टिहरी बांध की झील के निकट बसा हुआ है. टिहरी डैम की मुख्य दीवार से 2 किलोमीटर की दूरी पर ये गांव है. टिहरी झील के कारण गांव के मकानों में दरार पड़ने के साथ-साथ भू धंसाव हो रहा है. जिससे ग्रामीण खौफ के साए में जी रहे हैं.