अल्मोड़ा। अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए विधायक मनोज तिवारी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। विधायक तिवारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चौघानपाटा के सतीश चंद्र पार्क पहुंचे और डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठे। विधायक ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर लोगों का सरकार उत्पीड़न कर रही है। इस मामले में विधानसभा में सरकार से प्रश्न पूछे गए, जिसका जवाब नहीं मिला। यह कार्य सरकार की हठधर्मिता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के साथ खड़ी है और लोगों के हितों को लेकर संघर्ष करेगी। पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कहा कि जब भी भाजपा सरकार सत्ता में आई, उसने जनता का उत्पीड़न किया। धामी सरकार अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर कोई जवाब प्रस्तुत नहीं कर सकी, इससे साफ होता है कि उसे जनता के दर्द से कोई सरोकार नहीं है। चेतावनी दी कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों को डराना बंद नहीं किया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी।