Read in App


• Fri, 7 May 2021 9:15 am IST


सफाई कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण कदम उठाए सरकार ...राकेश लोहट


हरिद्वार। आप नेता राकेश लोहट ने सरकार से सफाई कर्मचारियों के हितों के लिए कदम उठाने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में राकेश लोहट ने कहा है कि मुख्यमंत्री सफाई कर्मचारियों को सम्मान देने की बात कर रहे हैं। लेकिन सफाई कर्मचारियों को सम्मान के साथ अधिकार भी दिए जाने चाहिए। कोरोना महामारी के इस दौर में भी आठ हजार रूपए महीने की तनख्वाह में सफाई कर्मचारी अपनी जान हथेली पर लेकर काम कर रहे हैं।
पिछले वर्ष भी सफाई कर्मचारियों ने पूरे हौसले के साथ कोरोना से निपटने में योगदान दिया। जिसमें कई कर्मचारी भी शहीद भी हुए। लेकिन आज स्थिति पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक गंभीर है। ऐसे में भी सफाई कर्मचारी बिना सुरक्षा उपकरणों के ही अपने दायित्व को निभा रहे हैं।
अधिकांश कर्मचारी ठेके पर कार्यरत हैं। कोविड का मुकाबला करते हुए यदि किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो उसका परिवार भूखमरी से मर जाएगा। इसलिए सरकार को सफाई कर्मचारियों की स्थिति पर गंभीरता से विचार करते हुए सफाई कार्य से ठेका प्रथा समाप्त कर कर्मचारियेां की सेवा को स्थायी करना चाहिए। साथ ही कोरोना से सुरक्षा के लिए सभी उपकरण उपलब्ध कराने चाहिए।