रणबीर कपूर
और आलिया भट्ट ने इस साल की शुरुआत में शादी की और अब अपने पहले बच्चे के आने की
उम्मीद कर रहे हैं। हाल ही में एक बातचीत में रणबीर ने कहा कि वो लकी हैं कि
उन्हें आलिया मिली। उनकी सराहना करते हुए रणबीर ने कहा कि आलिया उनकी बेस्ट
फ्रेंड की तरह हैं, जिसके साथ वो बहुत सेफ और प्रोटेक्टेड फील करते हैं। उन्होंने
कहा कि उनकी पत्नी उन्हें खुद को एक्सप्रेस करने में मदद करती हैं।
रणबीर ने
कहा,“आलिया मेरी सबसे
अच्छी दोस्त की तरह महसूस करती थी। जैसे हम एक दूसरे के साथ बात कर सकते हैं,
हंस सकते हैं और
ईमानदार रह सकते हैं। मैं बहुत ज्यादा एक्प्रेस नहीं कर पाता हूं लेकिन मैं उसके
साथ खुद को एक्सप्रेस कर सकता हूं और वो बस समझ जाती है। आप जानते हैं आपके दिल की गहराई
में, आप
बस जानते हैं...एक इंस्टिंक्ट है, एक
गट फीलिंग है...आप सेफ महसूस करते हैं। मुझे लगता है कि वह भी मेरे साथ ऐसा महसूस
करती है। हम भाग्यशाली हैं कि हमने एक-दूसरे को पाया"
बता दें कि
रणबीर शमशेरा के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। अभिनेता ने फिल्म
में दोहरी भूमिका निभाई है। वाईआरएफ फिल्म में वाणी कपूर और संजय दत्त भी हैं। इस
सितंबर में आलिया भट्ट के साथ रणबीर के पास ब्रह्मास्त्र भी है।