Read in App


• Tue, 25 May 2021 10:21 am IST


आईपीएस संजय गुंज्याल बने इंटेलिजेंस के प्रमुख


देहरादून। राज्य सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस संजय गुंज्याल को उत्तराखंड़ इंटेलिजेंस का नया प्रमुख बना दिया है। आईजी संजय गुंज्याल राज्य में बडे पदों पर रह चुके है हरिदार दून जैसे जिलों के कप्तान के अलावा वो हाल ही में कुंभ मेला सकुशल संपन्न कराकर लौटे है। कई दिनों से संजय गुंज्याल की नियुक्ति को लेकर तमा्म चर्चाये ंजारी थी। लेकिन व्यवहार कुशल ईमानदार अफसर संजय 1989 बैंच के आईपीएस संजय गुंज्याल को इंटेलिजेंस महकमे की कमान सरकार ने सौंप दी है।