Read in App


• Wed, 15 Jan 2025 11:30 am IST


उत्तराखंड के सभी जिलों में हल्की बारिश के आसार


देहरादून/हल्द्वानी: उत्तराखंड में कनकनी ठंड ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. बीते दिन प्रदेश में सुबह कोहरा और धुंध व दिन में धूप निकली तो कभी बादल की वजह छांव रही. जिससे तापमान में खासी गिरावट आ गई है. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश में बारिश होने का अंदेशा जताया है. जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.वहीं राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां आसमान मुख्यतः साफ रहेगा, सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना है. अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमशः 24°C व 07°C के लगभग रहने का अंदेशा है.