हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिज़ाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने यहां पर भारी बारिश और अंधड़ का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो 15 जून से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य में बारिश की संभावना है।
इसके साथ ही 16 और 17 जून को भारी बारिश व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही यहां पर पानी,बिजली व संचार सेवाएं बाधित हो सकती है। इसके अलावा यहां पर भारी बारिश होने से भूस्खलन होने की भी संभावना है।