प्रदेश में स्वास्थय सुविधाओं का हाल बेहाल है ताजा मामला चमोली जिले के गैरसैंण
का है जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली ने फिर शर्मसार किया है. बता दें, कि यहां रविवार के दिन प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया में इलाज नहीं मिला. नवजात का पैर बाहर निकलकर नीला पड़ चुका था. डॉक्टरों ने यह कहकर प्रसव कराने से इनकार कर दिया कि बच्चे की धड़कन बंद है. बाद में रानीखेत ले जाते समय एंबुलेंस में फार्मासिस्ट की मदद से प्रसव कराया गया.