उधमसिंह नगर-शक्तिफार्म स्थित अरविद नगर के पूर्व ग्राम प्रधान भवतोष आचार्य को दिल्ली क्राइम ब्रांच के नाम से किसी कॉलर ने धमकी दी है। भवतोष ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 19 जून को उनके मोबाइल फोन पर किसी ने कॉल कर कहा कि दिल्ली क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं। कॉलर ने पूर्व प्रधान पर बैंक से धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए धमकाया। 25 जून को अन्य नंबर से कॉल कर कॉलर ने बताया कि उसके खिलाफ अदालत में मुकदमा दर्ज है। कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर लोकेशन ट्रेस कर अगवा कर लेने की धमकी दी। पूर्व प्रधान ने बताया कि उसे फर्जी मुकदमें में साजिश की जा रही है। ऐसे में परिवार दहशत में है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।