Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 31 Dec 2022 5:39 pm IST


मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल: उत्तराखंड के पारंपरिक व्यजनों का लुत्फ उठा रहे पर्यटक


मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल धूम के बीच चल रहे फूड फेस्टिवल में पर्यटकों समेत स्थानीय लोग पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे है. मसूरी में फूड फेस्टिवल में प्यारी पहाड़न, न्यू जून स्पाइस हॉस्पिटैलिटी, वेलकम होटल सवाय, गढ़वाल सभा, ब्रेंटवुड होटल सहित कई संस्थाओं और स्वयं सहायता समूह ने अपने स्टॉल लगाए हैं. प्यारी पहाड़न की संचालक प्रीति मेंदोला ने कहा कि मसूरी के लोग जमकर पहाड़ी व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं. फेस्टिवल में मंडुए की चाय, मोमो, समोसे, स्प्रिंग रोल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. देव भूमि रसोई ने अपने बनाये लाल भात, तुअर की दाल, चटनी व मंडुआ की रोटी सहित झंगोर की खीर पेश की. मक्के की रोटी, राजमे की दाल, उड़द के पकोड़े के साथ-साथ पल्लर और अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई का भी पर्यटकों को परोस रहे हैं.