रामनगर- बड़ी खबर नैनीताल के रामनगर से है जहां आत्महत्या के मामले सामने आने का सिलसिला जारी है। जी हां बता दें कि आज फिर एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय युवक ने की फांसी लागकर आत्महत्या करली है। मृतक का नाम योगेंद्र गुप्ता जिसकी उम्र 24 वर्ष बताया जा रहा है,जो रामनगर के चोरपानी के जोशी कॉलोनी में किराए पर रहता था और रामनगर बजाज फाइनेंस में कार्यरत था, जिसने अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.