Read in App


• Sun, 18 Apr 2021 10:48 am IST


डॉक्टर अंबेडकर का चित्र फाड़ कर अपमान वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग


हरिद्वार। भारत रत्न बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के चित्र को आग लगाने तथा उनके प्रति अभद्र भाषा का प्रयाग करने वाले के खिलाफ समाजसेवी राकेश लोहट के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज के लोगों ज्वालापुर कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। राकेश लोहट ने कहा कि तथाकथित राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र द्वारा भारतीय सविधान के निर्माता व दलितों के मसीहा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के चित्र के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए चित्र फाड़ कर आग लगाई गयी ओर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है। उससे सम्पूर्ण दलित समाज की भावना को ठेस पहुँची है।
ऐसे जातिवाद व देशद्रोह फैलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस प्रसाशन को तुरंत प्रभाव से एससी एसटी एक्ट व देशद्रोही आदि सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जाए। जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसी गलती न कर सके। अंकित सूद ने कहा कि महापुरुषों का अपमान कर अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
सुनील दत्त व अनिल तेश्वर ने कहा कि यदि जयप्रकाश मिश्र के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नही होती है तो सम्पूर्ण दलित समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान आदर्श लोहट, आयुष गोड़ियाल, चंद्रप्रकाश चावरिया, राजेश बादल, रामकुमार, आशु, सुनील, पवन, संजय पारचा आदि शामिल रहे।