रुद्रप्रयाग: जिले के मुसाढुंग गांव में एक महिला पर खेत में काम करते वक्त जंगली सूअर ने हमला कर घायल कर दिया। महिला के पिछले हिस्से पर सूअर ने गहरे जख्म किए हैं। ग्रामीणों ने महिला को उपचार के लिए सीएचसी अगस्त्यमुनि में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। । सामाजिक कार्यकर्ता नरेश भट्ट ने बताया कि गांव में लोगों में जंगली सूअर के हमले का खौफ बना है। लोगों की सुरक्षा के लिए वन विभाग कतई गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस घटना में भी वन विभाग को महिला का हाल चाल पूछने आना चाहिए था और गांव में लोगों की सुरक्षा के इंतजाम करने चाहिए थे किंतु विभाग को इस घटना से कोई लेना देना नहीं है, जिससे लोगों में रोष है।