केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के कुंभ के लिए कोरोना जांच की व्यवस्था नाकाफी बताने के बाद मेला और जिला स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। मेला और जिला स्वास्थ्य विभाग कुंभ के लिए कोरोना जांच की क्षमता को चार गुना तक बढ़ाने भी जा रहा है और नौ राज्यों में कोरोना का नया स्ट्रेन बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है।
ऐसे में इन राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं पर विशेष नजर रखी जाएगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बाध्यता मुक्त कुंभ के संदेश का प्रचार-प्रचार बड़े पैमाने पर हो रहा है। ऐसे में कुंभ के स्नान के दौरान देशभर से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओें के कुंभनगरी पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।