आज (बुधवार) को देशभर में सीआरपीएफ के 84वें स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस बीच पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने जवानों को शुभकामनाएं दी।
दरअसल, पीएम मोदी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 84वें स्थापना दिवस के मौके ट्वीट करते हुए लिखा, सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर सभी बहादुर जवानों, उनके परिवार के सदस्यों को बधाई।
इस बल ने अपने अदम्य साहस और विशिष्ट सेवा के लिए खुद को प्रतिष्ठित किया है। सुरक्षा चुनौतियों या मानवीय चुनौतियों से निपटने में सीआरपीएफ की भूमिका सराहनीय है।