Read in App


• Wed, 10 Jul 2024 11:42 am IST


उत्तराखंड NIT में अब पढ़ाई जाएगी एमएससी की पढ़ाई, कई कोर्स होंगे संचालित


एनआईटी में इंजीनियरिंग के अलावा इस सत्र में एमएससी की बढ़ाई की जाएगी. जिसकी तैयारियों में एनआईटी प्रशासन जुटा हुआ है. साथ ही इसके अलावा एनआईटी में बीटेक, एमटेक, पीएचडी कोर्स भी संचालित होंगे.

एनआईटी उत्तराखंड में इंजीनियरिंग के अलावा इस सत्र में पहली बार एमएससी की भी पढ़ाई होने जा रही है. 60 सीटों के लिए एनआईटी ने इस जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा. जो भी छात्र इस परीक्षा को पास करेंगे, वो छात्र एमएससी मैथ्स, फिजिक्स, रसायन विज्ञान में एडमिशन लेंगे. छात्रों की पढाई 1 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी. कॉलेज नए बेच के लिए उच्च स्तरीय के साथ साथ टीचरों का भी शेड्यूल तैयार कर रहा है.

इसके अलावा एनआईटी ने इस वर्ष के लिए बीटेक, एमटेक, पीएचडी कोर्स के लिए तैयारी शुरू कर दी है.एनआईटी में पांच ट्रेडों में विभिन्न कोर्स संचालित किये जाते हैं, जहां बीटेक कोर्स में 150 सीट पर ट्रेड निर्धारित किए गए हैं. वहीं एमटेक के लिए 60 सीटों पर एडमिशन किए जाने हैं. ऐसे ही छात्र पीएचडी के लिए भी टेस्ट क्वालीफाई कर एनआईटी में एडमिशन ले पाएंगे. छात्रों को रहने, खाने की दिक्कत ना हो इसके लिए एनआइटी प्रशासन ने हॉस्टलों को भी छात्रों के लिए तैयार कर दिया है.