हल्द्वानीः कुमाऊं विजिलेंस की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है. आरोपी पटवारी ने भूमि विवाद से जुड़े आख्या रिपोर्ट के एवज में पीड़ित से 8 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था, लेकिन विजिलेंस की टीम ने पकड़ लिया. अब विजिलेंस की टीम आरोपी पटवारी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है.दरअसल, सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी को एक शिकायतकर्ता से नानकमत्ता के पटवारी क्षेत्र साधुनगर सरौजा के पटवारी त्रिलोचन सुयाल की ओर से रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी. जिस पर हल्द्वानी सेक्टर सतर्कता अधिष्ठान के पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल के पर्यवेक्षण और निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके तहत विजिलेंस की टीम ने पटवारी त्रिलोचन सुयाल को नानकमत्ता के सुनखरी कला स्थित उनके उनके किराए के सरकारी कार्यालय से 8,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.