Read in App


• Tue, 6 Apr 2021 1:04 pm IST


ग्रामीणों ने आग से बचाया बांज-बुरांश का जंगल


पौड़ी-कीर्तिनगर रेंज के अंर्तगत कड़ाकोट पट्टी के पारकोट गांव के लोगों ने वन विभाग की मदद से 180 हेक्टेयर वन को आग से बचा लिया। विभाग का कहना है कि यदि ग्रामीणों की मदद नहीं मिलती, तो बांज, बुरांश व काफल के जंगल आग में जल जाते। कड़ाकोट पट्टी के पारकोट गांव के ऊपर जंगलों में डागर क्षेत्र से रविवार दोपहर में आग पहुंच गई। आग की लपटें दिखते ही ग्रामीण जंगल मेें पहुंच गए। देर शाम तक आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन सोमवार सुबह नैलचामी क्षेत्र से आग एक बार फिर पारकोट से करीब पांच किमी ऊपर बांज-बुरांश के जंगल में पहुंच गए। कुछ देर में वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई।