Read in App


• Mon, 10 May 2021 1:59 pm IST


कोरोना के इलाज में मददगार है आयुष-64, आज से मुफ्त में बांटेगी सरकार


कोरोना की दूसरी लहर के बीच केंद्र सरकार की ओर से हर स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं. ऑक्‍सीजन से लेकर दवाओं की कमी न हो, इसको लेकर स्वास्थ्य, रेल, वित्त, विदेश मामले समेत कई मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं. इस बीच आयुष मंत्रालय की ओर से भी कोरोना के बिना लक्षण वाले, हल्के लक्षण वाले और मध्यम लक्षण वाले मरीजों के लिए ‘आयुष-64’ दवा का नि:शुल्क वितरण शुरू किया गया है.


किस आधार पर मु्फ्त में मिलेगी दवा?

मरीज या उनके प्रतिनिधि ‘आयुष– 64’ की गोलियों का एक मुफ्त पैक प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए मरीज की आरटी पीसीआर पॉजिटिव रिपोर्ट और उसके आधार कार्ड की हार्ड या सॉफ्ट कॉपी के साथ निर्धारित केंद्रों पर जा सकते हैं. दवा की गोलियां खत्म होने पर अगर जरूरी हो तो दोबारा फिर से मुफ्त दवा दी जाएगी.