त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डॉक्टर बुधकर के निधन पर जताया शोक
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वरिष्ठ पत्रकार कमलकांत बुधकर के निधन पर शोक जताते हुए उनके परिवार को सांत्वना दी। हरिद्वार आए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्व.बुधकर के आवास पर पहुंचकर उनके निधन पर शोक जताया और परिवार जनों को सांत्वना दी। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि डा.कमलकांत बुधकर के निधन से हरिद्वार ही नहीं अपितु संपूर्ण उत्तराखंड को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि डा.बुधकर का इस तरह जाना हरिद्वार ही नहीं बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड की क्षति है।