हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। हवाई यात्रियों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी के चलते आज से विस्तारा विमानन कंपनी जौलीग्रांट से दिल्ली के बीच अपनी नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है।
ये है फ्लाइट का शेड्यूल: विस्तारा की यह फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और जौलीग्रांट एयरपोर्ट से यात्रियों को लेकर 3 बजकर 20 मिनट में दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी।
एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि शनिवार यानी आज से विस्तारा अपनी नई फ्लाइट शुरू करने जा रहा है। खास बात यह है कि विस्तारा का यह विमान 164 सीटर विमान है। वहीं विस्तारा की दूसरी फ्लाइट एक दिसंबर से शुरू होगी। एक दिसंबर से शुरू होने वाली दूसरी फ्लाइट मुंबई से जौलीग्रांट के बीच होगी और यह फ्लाइट मुंबई से यात्रियों को लेकर 2 बजकर 20 मिनट पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी और जौलीग्रांट से यात्रियों को लेकर 2 बजकर 55 मिनट पर मुंबई के लिए उड़ान भरेगी।