पोको ने ग्लोबल मार्केट में नया एंट्री लेवल डिवाइस लॉन्च किया है. कंपनी ने Poco C40 पेश किया है, जो ब्रांड के सिग्नेचर डिजाइन के साथ आता है. लेटेस्ट एंट्री लेवल फोन में कंपनी ने JLQ प्रोसेसर दिया है. डिवाइस 4GB तक RAM ऑप्शन के साथ आता है.
इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 13MP का कैमरा और 18W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी. आइए जानते हैं पोको के लेटेस्ट फोन की कीमत और दूसरे फीचर्स.
Poco C40 की कीमत और उपलब्धता
पोको ने इस डिवाइस को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Poco C40 को आप 3GB RAM + 32GB स्टोरेज और 4GB RAM + 64GB स्टोरेज में खरीद सकते हैं.
हालांकि, कंपनी ने इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है. यह फोन भारत में कब तक लॉन्च होगा इसकी जानकारी भी नहीं है. ब्रांड आने वाले दिनों में इसे भारत में इंट्रोड्यूश कर सकता है.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
Poco C40 में 6.71-inch का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 1650 x 720 रेज्योलूशन का है. स्क्रीन 60Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. फ्रंट में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है. हैंडसेट ऑक्टाकोर JLQ JR510 प्रोसेसर पर काम करता है, जो Mali G52 GPU के साथ आता है.