Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Nov 2022 4:02 pm IST


वॉक रेस में नेशनल रिकॉर्ड धारी मानसी नेगी को सीएम धामी ने किया सम्मानित


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में 37वें नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 10 किमी वॉक रेस में नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाली मानसी नेगी से मुलाकात की. एथलीट सूरज पंवार भी इस मौके पर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे. सीएम धामी ने सूरज पंवार से भी भेंट की. मुख्यमंत्री ने दोनों एथलीट को एक-एक लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की.

खेल विभाग की नियमावली के मानकों के अनुसार पदक जीतने पर जो धनराशि दी जाती है, इन दोनों खिलाड़ियों को भी दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने दोनों एथलीट को आगामी खेलों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे भी राज्य सरकार द्वारा ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को हर संभव मदद दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने दोनों एथलीट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.